बिहार: अशोक अग्रवाल को मनाने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ हुई धक्कामुक्की
ABP News Bureau | 29 Mar 2019 09:27 AM (IST)
बिहार के कटिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा. दरअसल, नित्यानंद राय पार्टी के बागी एमएलसी अशोक अग्रवाल को मनाने पहुंचे थे .. बातचीत बनी नहीं और अशोक अग्रवाल के समर्थक उग्र हो गए ..नित्यानंद राय का रास्ता रोका. वो जैसे तैसे गाड़ी में बैठकर भागे. अशोक अग्रवाल ने कटिहार सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भर दिया है और साफ कहा दिया है कि रूठने मनाने का दौर खत्म. बीजेपी चाहती है कि अशोक अग्रवाल अपना नामांकन वापस ले लें. यहां से बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को टिकट मिला है.