तीन तलाक बिल की आंच सबरीमाला मंदिर तक पहुंची ! लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच हुई जोरदार बहस, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 21 Jun 2019 11:16 PM (IST)
ट्रिपल तलाक बिल संसद से पास नहीं हो पाया है...पिछली सरकार में ये बिल लोकसभा से पास हो गया था...लेकिन राज्यसभा से पास नहीं हो पाया...अब मोदी सरकार दोबारा चुनी गई तो नियम के मुताबिक इस बिल को फिर से लोकसभा में पास करवाना होगा...यही प्रक्रिया आज शुरू हुई...और देश के दो जाने माने वकील, इसके पक्ष और विपक्ष में बोलने के लिए खड़े हुए...ये टक्कर लोकसभा में हुई...रविशंकर प्रसाद इसके पक्ष में थे तो असदद्दुदीन ओवैसी इसके विपक्ष में...दोनों शानदार वक्ता है...आपको सुनना चाहिए कि दोनों ने किस तरह अपनी बातें संसद के सामने रखीं.