Big Boss 13: बिग बॉस के घर में आज होगा घमासान, जानिए अंदर की खबर
ABP News Bureau | 04 Oct 2019 09:03 PM (IST)
बिग बॉस का ये सीजन खूब मलासे से भरपूर है. अभी तक शो में काफी सारी लड़ाईयां देखने को मिल चुकी हैं. वहीं इस बार शो में फ्लर्ट का तड़का लगाया है पारस छाबड़ा और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल ने. पारस जहां अभी तक शहनाज और माहिरा के साथ फ्लर्ट करते दिखाई दे रहे थे वहीं अब इस सीजन के पहले ट्राइएंगल को लेकर दो हसीनाओं में कैटफाइट होने वाली हैं.