Big Boss 13: जानिए कौन होगा घर से बेघर | Weekend Ka Vaar
ABP News Bureau | 05 Oct 2019 05:21 PM (IST)
कलर्स टीवी के मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 की शुरुआत पिछले रविवार (29 सितंबर, 2019) को हुई थी. 'बिग बॉस' का ये सीजन काफी दिलचस्प साबित हो रहा है. ऐसे में सभी दर्शक इस शो के पहले वीकेंड वार का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बिग बॉस 13 के पहले ही हफ्ते में ड्रामा, गाली-गलौज और झगड़ों का सिलसिला शुरू हो गया है. देखिए अब तक बिग बॉस के घर में होने वाले सभी एक्शन और मनोरंजन से जुड़ी खबर.
#BigBoss13 #BigBoss2019 #Big Boss #WeekendKaWar
#BigBoss13 #BigBoss2019 #Big Boss #WeekendKaWar