धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा कश्मीर का जनजीवन, कल से हटने लगेगा कर्फ्यू, सोमवार से खुलेंगे स्कूल | भारत की बात
ABP News Bureau | 16 Aug 2019 09:03 PM (IST)
जो लोग ये कह रहे थे कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां का माहौल खराब होगा... उन लोगों को घाटी के बाशिंदों ने गलत साबित कर दिया है. हफ्ते भर से ज्यादा हो गये हैं और घाटी में अमन चैन कायम है. पाकिस्तान ने जरूर अपनी करतूतों से अमन में खलल डालने की कोशिश की है लेकिन वो खुद बेनकाब हो गया है. हाल ये है कि दुनिया में उसके साथ खड़ा होने के लिए देश नहीं मिल रहे हैं. कश्मीर आबाद हो रहा है और पाकिस्तान अपनी करतूतों की वजह से बर्बादी की राह पर है.