डायजेशन से लेकर मुंह की समस्याओं तक को ठीक कर सकती है किश्मिश!
ABP News Bureau | 10 Feb 2017 08:09 AM (IST)
आपने किश्मिश तो खूब खाई होगी लेकिन इसके फायदों के बारे में सुना है. जी हां, किश्मिश ना सिर्फ हाजमे के लिए लाभकारी होती है बल्कि ये मुंह की समस्याओं को भी ठीक करती है. किश्मिश में कैल्शियम भी बहुत अधिक होता है. ऐसे ही कई और गुण आज हम आपको बताने जा रहे हैं किश्मिश के बारे में.