Ayodhya Case: सुन्नी वक्फ़ बोर्ड कहीं और जमीन लेने पर राजी, मध्यस्थता पैनल ने पेश की रिपोर्ट
ABP News Bureau | 16 Oct 2019 01:04 PM (IST)
सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या मामले में मध्यस्थता पैनल ने एक सेटलमेंट रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड विवादित ज़मीन के बदले कहीं और जगह दिए जाने पर राजी हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेटलमेंट प्रक्रिया में कई अहम पक्षकार शामिल नहीं हुए. अभी तक कोर्ट ने रिपोर्ट की चर्चा नहीं की है. इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट में टोकाटाकी से नाराज चीफ जस्टिस ने यहां तक कह दिया था कि ऐसा चलता रहा तो अभी ही सुनवाई को पूरी मान लेंगे. दरअसल, सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने एक किताब का हवाला देकर अयोध्या का एक नक्शा रखा. इस नक्शे का सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने विरोध किया. विरोध करते हुए राजीव धवन ने उन्हें दी गई नक्शे की कॉपी फाड़ दी. विकास सिंह की जिरह के दौरान एक और वकील ने बीच-बीच में कुछ बोला. नाराज़ CJI ने कहा- ऐसा रहा तो हम अभी सुनवाई को पूरा मान लेंगे.