Avengers Endgame: देखिए फिल्म के रिलीज से पहले प्रशंसको में कितना है उत्साह
ABP News Bureau | 25 Apr 2019 08:33 PM (IST)
Avengers Endgame इस शुक्रवार को भारत में ग्रैंड एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं फिल्म को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि सिल्वर स्क्रीन पर ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है. Avengers Endgame को भारत में 24x7 अपना शो चलाने की भी अनुमति मिल गई है. जिससे एक बात तो जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.