MG Majestor जल्द लॉन्च: Gloster से ऊपर पोजिशन, Fortuner को देगी सीधी चुनौती | Auto Live
ABP Live Focus | 16 Jan 2026 10:29 PM (IST)
भारत के प्रीमियम SUV सेगमेंट में जल्द ही एक नई बड़ी एंट्री होने वाली है। MG Motor India फरवरी महीने में अपनी नई फ्लैगशिप SUV MG Majestor को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह SUV MG Gloster से ऊपर पोजिशन की जाएगी और कंपनी की लाइन-अप में सबसे प्रीमियम मॉडल होगी। MG Majestor एक बड़ी तीन रो वाली SUV होगी, जिसमें ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4x4 का विकल्प मिलेगा। डिजाइन के मामले में यह SUV ज्यादा बोल्ड लुक के साथ आएगी, जबकि केबिन में प्रीमियम फीचर्स और बड़ा टचस्क्रीन दिया जाएगा। इसकी सीधी टक्कर Toyota Fortuner से मानी जा रही है और इसकी कीमत इसके बाजार में असर को तय करेगी।