क्या सूर्यग्रहण का इंसानों पर पड़ता है असर, क्या कहता है विज्ञान ? । Surya Grahan 2022
ABP News Bureau | 25 Oct 2022 06:03 PM (IST)
भारत समेत दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में सूर्य पर ग्रहण लगा हुआ है...आइसलैंड से लेकर अरब सागर तक ये सूर्य ग्रहण दिखेगा...लेकिन सूर्य ग्रहण को लेकर अलग-अलग राय हैं...विज्ञान जहां सूर्य ग्रहण को खगोलीय घटना बताता है, वहीं हिंदू आस्थाओं के मुताबिक़ सूर्य ग्रहण को लेकर काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है...27 वर्षों के बाद दीवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण लगा है...हिंदू मान्यताओं के मुताबिक़ सूर्य ग्रहण के दौरान कई सावधानियां बरतने को कहा जाता है...और हर राशि पर इसके अलग-अलग असर की बात कही जाती है...आज जब भारत में सूर्य ग्रहण दिख रहा है, उस वक़्त हम ग्रहण को लेकर विज्ञान और आस्था की बात करेंगे...