अरुण जेटली ने राहुल गांधी की डिग्री पर उठाए सवाल | देखिए पंचनामा फुल एपिसोड (13.04.2019)
ABP News Bureau | 13 Apr 2019 07:27 PM (IST)
अरुण जेटली ने फेसबुक पर लिखे ब्लॉग में राहुल गांधी की एम फिल डिग्री पर सवाल उठाया. जेटली ने लिखा है कि राहुल गांधी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर पब्लिक के मन में कई ऐसे सवाल हैं जिनके उत्तर आज तक नहीं दिए गए. आज हर कोई बीजेपी उम्मीदवार के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात कर रहा है लेकिन किसी को भी राहुल गांधी की अकेडमिक हिस्ट्री को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है. राहुल गांधी की एजुकेशन से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं जिनका उत्तर किसी के पास नहीं है. उनके पास बिना मास्टर डिग्री पूरा किए एमफिल की डिग्री है.