महाअष्टमी पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और काजोल ने की दुर्गा पूजा, देखिए
ABP News Bureau | 06 Oct 2019 08:30 PM (IST)
आज महाअष्टमी के दिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और काजोल ने देवी दुर्गा की पूजा की. बता दें कि आज नवरात्रि का आठवां दिन है. आज के दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. माता दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है. भगवान शिव की प्राप्ति के लिए मां गौरी ने कठोर पूजा की थी जिससे इनका शरीर काला पड़ गया था. जब भगवान शिव ने इन्हें दर्शन दिए तो उनकी कृपा से इनका शरीर अत्यंत गोरा हो गया और इनका नाम गौरी हो गया.