#MeToo कैंपेन के लपेटे में 'संस्कारी' बाबू जी, 19 साल बाद टीवी की जानी मानी राइटर-प्रोड्यूसर ने लगाया रेप का आरोप
ABP News Bureau | 09 Oct 2018 10:18 AM (IST)
MeToo कैंपेन की आंच में बॉलीवुड के संस्कारी बाबू जी के रोल करने वाले आलोकनाथ भी घिरते नजर आ रहे हैं, 1993 में जी टीवी पर आने वाले लोकप्रिय सीरियल 'तारा' की लेखिका विनता नंदा ने अप्रत्यक्ष रूप से आलोक नाथ पर आरोप लगाया है.