सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की विपक्ष की 50% VVPAT के मिलान की मांग, जानिए आपके लिए ये फैसला अहम क्यों ?
ABP News Bureau | 07 May 2019 10:29 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने आज VVPAT यानी Voter-Verified Paper Audit Trail को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने विपक्ष की 50% वीवीपैट के मिलान की मांग खारिज कर दी. लेकिन अगर ये मांग मान ली जाती तो फिर ये निश्चित है कि चुनाव के पूरे नतीजे आने में कई दिन लगते. चुनावों में इस वक्त 17 लाख 40 हजार वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है.