पीएम मोदी पर TIME मैगजीन के लेख से जुड़ी हर वो बात जो आपको जाननी है बेहद जरूरी, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 10 May 2019 11:21 PM (IST)
अमेरिका की एक प्रतिष्ठित मैगजीन है TIME...दुनिया भर में इसका बहुत सम्मान है...2014, 2015 और 2017 में TIME ने प्रधानमंत्री मोदी को विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था...2012 और 2015 में अपने कवर पेज पर जगह दी थी...लेकिन इसी TIME मैगजीन ने आज पीएम मोदी को लेकर एक विवादास्पद लेख लिखा है....और उसके हेडर में लिखा है...India's Divider In Chief...यानी भारत को बांटने वाला प्रधान.