अलकायदा के इंडिया चीफ आसिम उमर का हुआ अंत, अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टर ने की पुष्टि
ABP News Bureau | 09 Oct 2019 09:31 AM (IST)
मौलाना आसिम उमर, आतंक का ये वो नाम है, जो पिछले कई साल से हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश में शामिल रहा था, ये वही आसिम उमर है जो आतंकी संगठन अलकायदा का इंडिया सबकॉन्टिनेंट (AQIS) चीफ था लेकिन आतंक के इस नाम का अब अंत हो गया है। अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टर ने ट्वीट कर आसिम उमर के मारे जाने की पुष्टि की है. अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टर के मुताबिक आसिम 23 सितंबर को ही अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी फौज की कार्रवाई में मारा गया जिसकी पुष्टि अब हुई है.