#METoo: विनता नंदा का समर्थन करते हुए संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर लगाए संगीन आरोप
ABP News Bureau | 11 Oct 2018 08:36 AM (IST)
भारत में भी फैली मीटू आंधी में कई जाने-माने नाम धराशाई होते नजर आ रहे हैं. संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोक नाथ पर प्रोड्यूसर विनता नंदा ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद अब एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी विनता का समर्थन करते हुए आलोक नाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.