'आंखे' जैसी हिट फिल्म के बाद घर पर खाली बैठना पड़ा था: चंकी पांडे
ABP News Bureau | 23 Sep 2019 11:33 AM (IST)
अभिनेता चंकी पांडे का कहना है सफलता का स्वाद चखने के बाद घर पर बैठना कठिन है लेकिन खुद को छोटी-छोटी चीजों में मसरूफ रख आगे बढ़ा जा सकता है.