देवरिया कांड: डीएम की छुट्टी, सीएम ने 12 घंटे में मांगी यूपी भर के संरक्षण गृहों की रिपोर्ट
ABP News Bureau | 06 Aug 2018 10:17 PM (IST)
देवरिया जिले से सामने आए मामले ने यूपी भर को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक ओर ये मामला सियासी गलियारों की सुर्खियों में है वहीं दूसरी ओर सरकार भी इस मुद्दे पर संवेदनशील और सख्त नजर आ रही है. इस कांड के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से 12 घंटे के भीतर महिला और बाल संरक्षण गृहों की जांच रिपोर्ट मांगी है. इस आदेश के बाद सभी अधिकारियों ने जांच शुरू करा दी है और रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं.