'Jagdeep Dhankhar ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा, जवाब दें'! पप्पू यादव से लेकर इन नेताओं को आया गुस्सा
एबीपी लाइव | 23 Jul 2025 06:41 PM (IST)
...जगदीप धनखड़ का इस्तीफा इस देश के लिए बड़ा शून्य पैदा कर गया है!...उपराष्ट्रपति के पद पर उनके जैसे एक कानूनविद का होना सोने पर सुहागा था... संविधान और भारतीय संस्कृति, दोनों को लेकर उनकी समझ इतनी अच्छी थी कि राज्यसभा में कोई उन्हें काटने की हिम्मत नहीं कर सकता था। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहते भी उन्होंने अपनी इसी विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया और बिना सीमा लांघे तानाशाह ममता बनर्जी की नाक में दम किए रखा...