Mokama में Anant Singh को लेकर क्या बोली पब्लिक, Bhumihar छोड़िए हर जाती में जलवा? | Bihar Election
एबीपी लाइव | 13 Sep 2025 11:53 AM (IST)
ABP LIVE की टीम मोकामा सिटी से लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल की पल-पल की जानकारी लाने के लिए लगातार मैदान में है। इस एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में हमने मोकामा की जनता, उनके मुद्दे और वोटिंग रुझानों को कैमरे में कैद किया है।Mokama में Anant Singh को लेकर क्या बोली पब्लिक, Bhumihar छोड़िए हर जाती में जलवा ABP LIVE की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट आपको बताएगी कि मोकामा में कौन जीत की दौड़ में आगे है और जनता के बदलते मूड की असली तस्वीर क्या है।