Uttarakhand cloudburst: Dharali में जिंदगी की खोज जारी बादलफाड़ तबाही के बाद 6 बार आया मलबे का सैलाब
एबीपी लाइव | 07 Aug 2025 05:02 PM (IST)
उत्तरकाशी के धराली में महातबाही के बाद का मंजर बेहद डरावना है... 30 सेकेंड का सैलाब सबकुछ बहाकर ले गया... और चारों तऱफ मलबा ही मलबा छोड़ गया... मलबा भी ऐसा जिसने दो से तीन मंजिला इमारत को भी अपने आगोश में ले लिया...और यही वजह है कि जिला मुख्यालय से धराली तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है...तस्वीरों में देखिए यहां सिर्फ और सिर्फ दलदल दिख रहा है... इसके अलावा गंगोत्री नेशनल हाईवे के दर्जनों स्थानों पर टूटने, सड़कों के धंसने और पुलों के बह जाने से रेस्क्यू टीम भी नहीं पहुंच पा रही है...सभी भटवारी में फंसे हुए हैं