Trump imposed Tariff: SCO Summit के बाद India-US डील ने सबको चौंकाया, क्या है इसके अंदर? | ABP LIVE
एबीपी लाइव | 03 Sep 2025 04:46 PM (IST)
जहां एक ओर अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव और टैरिफ को लेकर रिश्तों में खटास बढ़ती नज़र आ रही है, वहीं अमेरिका की फ्लोसर्व कॉरपोरेशन और भारत की कोर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, अमेरिका की फ्लोसर्व कॉरपोरेशन और भारत की कोर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड के बीच हुआ ये करार आखिर इतना खास क्यों है?