आतंकी डॉक्टर का ख्याल रखा,दिल्ली ब्लास्ट करने में मदद की,अब NIA की गिरफ्त में! |ABPLIVE
Delhi blast se judi is waqt ki sabse badi khabar hai ki is case mein saatvein aaropi ko pakad liya gaya hai. Lekin ye hai kaun... kahan se aya... aaiye jaante hain, दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए *सातवें आरोपी* को गिरफ्तार कर लिया है। ताज़ा गिरफ्तारी *फरीदाबाद निवासी शोएब* की हुई है, जिस पर गंभीर आरोप हैं कि उसने धमाके से ठीक पहले *आतंकी उमर उन नबी* को अपने यहां पनाह दी थी और उसे हर तरह की *लॉजिस्टिक सपोर्ट* मुहैया कराई थी। यह गिरफ्तारी इस पूरे आतंक नेटवर्क के फैलाव और उसकी गहराई को उजागर करती है। NIA के अनुसार, शोएब (Dhauj, Faridabad) उन लोगों में से है जिन्होंने उमर को दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले *सुरक्षित ठिकाना, **रहने की जगह, और **आवागमन में मदद* दी। जांच में सामने आया है कि शोएब ने उमर के लिए जरूरी चीज़ें अरेंज कीं, उसके आने-जाने की व्यवस्था देखी और 10 नवंबर को हुई *Red Fort के पास कार ब्लास्ट* से पहले उसे हर प्रकार की सहायता प्रदान की। इस कार बम धमाके में कई लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे, जिससे पूरे देश में दहशत फैल गई थी।