Swami Chaitanyananda Arrested: रुम नं 101 से कैसे धराया ढोंगी, स्वामी चैतन्यानंद, Inside Story!
एबीपी लाइव | 29 Sep 2025 04:17 PM (IST)
दक्षिण दिल्ली के एक शिक्षण संस्थान से जुड़े self-proclaimed आध्यात्मिक गुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं के यौन शोषण और उनके करियर को बर्बाद करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं... खुद को आध्यात्मिक मार्गदर्शक बताने वाला ये बाबा दरअसल लंबे समय से छात्राओं को झूठे सपनों में फंसाकर उनका शोषण कर रहा था... आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे आगरा से दबोच लिया... सवाल है कि कैसे हुई इस बाबा के गिरफ्तारी की प्लानिंग और कैसे पकड़ गया ये...