Gujarat Flood: Surat में सिर्फ पानी ही पानी, बारिश ने तबाही मचा दी, देखिए हालात | ABP LIVE
सूरत में पानी का तो मानो 'गदर' मचा है...बारिश ने सूरत की तस्वीर ही बदल दी है ,मॉल, दुकान या फिर घर, पानी की मनमानी का कहर दिख रहा हैसड़कों पर सैलाब बाइक-गाड़ियां डूबीं हुईं मॉल-दुकानों में लबालब पानी सिर्फ 24 घंटे में ही 400MM बारिश हो गई है, जुलाई आया भी नहीं उससे पहले ही मौसम ने सितम ढाना शुरु कर दिया...हालात बद से बदतर है... रोड पर रफ्तार भरने वाली गाड़ियां पानी के आगोश में समा गई हैं... ये तस्वीरें बयां कर रही हैं... कुदरत के कहर की...और बढ़ती परेशानी की....
24 घंटे में आसमान से गिरती बारिश ने ऐसा कहर मचाया कि आम आदमी परेशान है..
इस तस्वीर को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि आसमानी आफत ने पूरी तरह से सड़क पर खड़ी बाइकों को डुबो दिया है....इतनी बारिश हुई शहर के नाले ओवर फ्लो हो गए... पानी नालों से बाहर आने लगा. दूर दूर तक तो सिर्फ पानी ही पानी है... सड़क का नामो निशान भी नहीं दिखाई दे रहा है....बताया जा रहा है कि 24 घंटे में सूरत में 400 MM बारिश हुई है... जिसने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। सूरत सेंट्रल बस स्टेशन से चलने वाली एसटी बस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। ड्राइवरों को पानी भरे इलाकों में बस न ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।