Shadab Jakati: '10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी' वाले शादाब की गिरफ्तारी की पूरी कहानी |ABPLIVE|
एबीपी लाइव | 30 Nov 2025 05:31 PM (IST)
Shadab Jakati, जो ‘10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी’ वाले वीडियो से वायरल हुए थे, अब गिरफ्तारी के घेरे में हैं। ABPLIVE ने इस मामले की पूरी कहानी पेश की, जिसमें उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और वायरल वीडियो की भूमिका बताई गई।