Pollution Update: क्यों हर साल जहरीली हो जाती है हवा, ये है प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारण? देखिए
एबीपी लाइव | 11 Dec 2025 01:42 PM (IST)
दिल्ली और कई शहरों में DECEMBER KE TIME हवा में जहर घुल जाती है... जहां लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं... लेकिन क्या वजह है कि इसी मौसम में दिल्ली में प्रदूषण तेजी से फैलता है।आज हम बात करेंगे एक ऐसे मुद्दे की, जो हमारी HEALTH, ENVIRONMENT और आने वाली पीढ़ियों यानी GENERATION पर पूरी तरह से सभी को प्रभावित करेगा... जी हम बात कर रहे है POLLUTION प्रदूषण की जहां हर साल ठंड के साथ POLLUTION भी शहर के कई हिस्सों में पैर पसारता है...जहां दिल्ली की हवा में DECEMBER KE TIME जहर घुला जाता है... लोगों का इस जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है... लेकिन इसके पीछे की असली वजह क्या है कि इसी मौसम में प्रदूषण तेजी से फैलता है.. और अचानाक हर साल बढ़ क्यों रहा है?