Train में वेंडर की गुंडागर्दी | शिकायत करने पर यात्री को पीटा, कपड़े फाड़े | IRCTC ने लगाया जुर्माना, कर दिया लाइसेंस कैंसल
आयुष कुमार | 09 May 2025 09:42 AM (IST)
भारतीय रेलवे में खाने-पीने की चीजों के दाम फिक्स होते हैं. लेकिन ऋषिकेश से कठुआ जा रही हेमकुंड एक्सप्रेस में एक यात्री से ज़्यादा पैसे वसूलने के बाद जब उसने शिकायत की, तो वेंडर ने चलती ट्रेन में उसे पीट दिया, वो भी दूसरे यात्रियों के सामने! यात्री विशाल शर्मा ने इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद रेलवे हरकत में आया. देखिए इस वायरल वीडियो में क्या हुआ, रेलवे ने क्या एक्शन लिया और क्यों यात्रियों की सुरक्षा अब सवालों के घेरे में है..पूरा वीडियो देखें और शेयर करें — ताकि ऐसे लोगों को सबक मिले.
#IRCTC #IndianRailways #TrainAttack