Pak पर आसमान से टूटेगा कहर! सेना की 'ड्रोन फोर्स' करेगी बारुदी बारिश |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 25 Nov 2025 04:38 PM (IST)
पूरी दुनिया में जंग अब मिसाइलों, तोप..ट्रैंक और फाइटर जेट से ही नहीं लड़ी जा रही बल्कि अब छोटे और बेहद खतरनाक ड्रोन...दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं...यूक्रेन और रूस की जंग में ड्रोन सबसे घातक हमलावर के तौर पर उभरकर सामने आया है...ये छोटे ड्रोन जो रडार की पकड़ में नहीं आते बिल्कुल अदृश्य होकर हमला करते हैं...और भीषण तबाही मचाते हैं...