America- Pakistan- India: भारत ने बूंद-बूंद को किया मोहताज तो अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया पाक...
डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर की वाइट हाउस में हुई लंच पर मुलाकात चर्चा का विषय पहले ही बानी हुई है.. अब ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी फ़ोन पर बातचीत की है... इन मुलाकातों और बातचीत से एक बात तो साफ़ है... पाकिस्तान अमेरिका के बिल में जाकर छुपकर बैठना चाहता है... चाहता है की जैसे पहले अमेरिका पाकिस्तान पर पैसों की बारिश करता रहा है, एक बार फिर वैसे ही करता रहे..
अमेरिका को इन मुलाकातों के दौरान ओसामा बिन लादेन याद आता है या नहीं, लेकिन पाकिस्तान का एजेंडा तो क्लियर है.. ट्रम्प के चरणों में नतमस्तक हो जाओ।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए क्रेडिट दिया है। और असीम मुनीर ने तो nobel prize ही मांग लिया।