Online Game Banned : ऑनलाइन गेमिंग से सरकार ने कमाए करोड़ों रुपये तो फिर क्यों किया बैन?
एबीपी लाइव | 22 Aug 2025 06:39 PM (IST)
सरकार ने ऑनलाइन मनी गेम्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए लोकसभा में Online Gaming Promotion and Regulatory Bill 2025 को मंजूरी दे दी है... इस नए कानून के तहत ऐसे सभी ऑनलाइन गेम्स, जिनमें पैसों का लेन-देन शामिल है, उनपर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया जाएगा...वहीं इसका सीधा असर Fantasy Sports, Poker, Rummy और बाके के Card Games जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पड़ेगा, जहां किसी भी तरह की सट्टेबाजी होती थी....वहीं ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस नए कानून से असर क्या होगा... जैसे कितने करोड़ के बिजनस पर इसका असर होगा... कितने लोग बेरोजगार होंगे जैसे तमाम सवाल... क्या है पूरा मामला समझा रही हैं हमारी संवाददाता Aashi Singh.