Next Vice President: 'Nitish Kumar जल्द देंगे इस्तीफा', Bihar Elections के पहले मचने वाली है खलबली!
एबीपी लाइव | 22 Jul 2025 05:23 PM (IST)
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार, 21 जुलाई 2025 की रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया... उनका इस्तीफा मंगलवार को स्वीकार भी कर लिया गया... हालांकि, उनका कार्यकाल 2027 तक था, ऐसे में अचानक लिया गया ये फैसला कई राजनीतिक अटकलों को जन्म दे रहा है... खासकर बिहार की राजनीति में इस घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं... क्या है पूरा मामला बता रही हैं हमारी संवाददाता Aashi Singh.