Rahul-Sonia Gandhi पर नई FIR, संसद में फिर क्या होगा हंगामा? |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 30 Nov 2025 05:00 PM (IST)
गजब राजनीतिक संजोग है इधर संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज हुआ उधर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्लू ने नेशनल हेराल्ड मामले में एक नई एफआईआर दर्ज कर ली...तो क्या अब ये मान लिया जाए कि ये एफआईआर संसद में गतिरोध की वजह बनने जा रहा है...और कांग्रेस इस मुद्दे को उठाकर संसद में हो हंगामा करने वाली है...सरकार और विपक्ष फिर एक बार आमने-सामने दिखेंगे नमस्कार मैं खुशी चौधरी