Nepal Protest: Gen-Z से डरे नेपाल के PM केपी ओली! दुबई भागने की तैयारी में हैं | ABP LIVE
एबीपी लाइव | 09 Sep 2025 08:00 PM (IST)
नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बीच जहां पूरा देश उबाल पर है, वहीं प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को लेकर अब नई राजनीतिक चर्चा छिड़ गई है। सूत्रों का दावा है कि ओली इलाज के बहाने देश छोड़ने की तैयारी में हैं… वो भी ऐसे वक्त में जब हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी UML के मंत्रियों को इस्तीफा न देने का निर्देश दिया है…"