Mission Axiom-4 Explained: 548 करोड़ रुपए में भारत ने शुभांशु को भेजा स्पेस, क्या है Axiom-4 मिशन?
एबीपी लाइव | 27 Jun 2025 07:38 PM (IST)
स्पेस में शुभांशु शुक्ला को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है.... हर किसी के आंखों में खुशी के आंसू हैं ... लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुभांशु को स्पेस में भेजने के लिए भारत ने 548 करोड़ रुपए खर्च करके एक सीट खरीदी है और फिर शुभांशू स्पेस में पहुंचे हैं...वहीं इन सारी खबरों के बीच चर्चा ये भी हो रही है कि आखिर ये एक्सियम-4 मिशन क्या है.