Labubu Dolls Reality: लबूब डॉल के असलियत का पर्दाफाश, राक्षस 'Pajuju' से क्या है इसका कनेक्शन?
एबीपी लाइव | 19 Jul 2025 05:52 PM (IST)
एक समय था जब बच्चे बार्बी डॉल के लिए रोते-गिड़गिड़ाते थे... लेकिन अब एक नई डॉल ने सबका ध्यान खींच लिया है... उसका नाम है लाबुबू डॉल... इस गुड़िया के लिए न सिर्फ बच्चे, बल्कि बड़े भी दीवाने हो गए हैं... हर किसी के बैग पर ये डॉल लटकती नजर आ रही है, और कई लोग इसका पूरा कलेक्शन भी बना रहे हैं... लाबुबू डॉल सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में पॉपुलर हो चुकी है... कई इंटरनेशनल सितारे जैसे रिहाना और दुआ लिपा तक इसके साथ फोटो पोस्ट कर चुके हैं... अब ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर ये लाबुबू डॉल है क्या और इसका क्रेज़ शुरू कहां से हुआ...क्या है पूरा मामला बता रही हैं हमारी संवाददाता Aashi Singh