Pahalgam में आतंकियों की मदद करने वाले युवक ने नदी में छलांग | ड्रोन कैमरे में कैद मौत!
आयुष कुमार | 05 May 2025 06:59 PM (IST)
23 वर्षीय इम्तियाज अहमद मगरे की लाश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के एक नाले से बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक वह एक OGW (Over Ground Worker) था और उसे दो पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों की जानकारी थी. जब सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया, तो उसने नदी में कूदकर भागने की कोशिश की और डूब गया. यह घटना न सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों के लिए संवेदनशील है बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, क्योंकि इसका ड्रोन फुटेज भी सामने आया है. हेल्थ एजुकेशन मिनिस्टर सकीना इत्तू ने जांच की मांग की है. क्या इम्तियाज की मौत आत्महत्या थी या कोई साजिश? इस वीडियो में जानिए पूरी कहानी, पुलिस का पक्ष, परिजनों का बयान और सामने आई नई फुटेज.