Jagdeep Dhankhar Resignation: धनखड़ के इस्तीफे से पहले राजनाथ सिंह के ऑफिस में हुआ था असली खेला!
एबीपी लाइव | 22 Jul 2025 03:41 PM (IST)
धनखड़ जी ने इस्तीफा दे दिया है...ये तो हम सभी को पता चल गया है.... लेकिन जो चीज पता नहीं चला है वो ये है कि इस इस्तीफा के कहानी बहुत पहले ही लिख दी गई थी... यानी कि धनखड़ के इस्तीफे से पहले राजनाथ के ऑफिस में हुआ था असली खेला... क्या है पूरा मामला बता रही हैं हमारी संवाददाता Aashi Singh