Israel Attack on Syria : इजरायल ने बम मार सीरिया में धुआं कर दिया, सीजफायर करवाएंगे ट्रंप? | ABPLIVE
एबीपी लाइव | 17 Jul 2025 04:57 PM (IST)
हमास और ईरान से थोड़ी फुर्सत मिलते ही इजरायल ने सीरिया पर इतने बम मारे हैं, इतने बम मारे हैं कि पूरा सीरिया ही धुआँ-धुआं हो गया है. पिछले तीन दिन में इजरायल ने सीरिया में जो तबाही मचाई है, उसकी दहशत ऐसी है कि सीरिया का हर बड़ा मंत्री और हर बड़ा अधिकारी बंकर में छिपा हुआ है और इजरायल के हमले रुकने का इंतजार कर रहा है. लेकिन इजरायल के हमले और भी तेज होते जा रहे हैं और उसके निशाने पर सीरिया के राष्ट्रपति भवन से लेकर रक्षा मंत्रालय तक की बिल्डिंग है, जो अब तबाह हो चुकी है