Ishaq Dar on India-Pak: पानी रोका तो जंग होगी! भारत को इशाक डार की खुली चेतावनी, परमाणु की भी धमकी
एबीपी लाइव | 17 Sep 2025 09:33 PM (IST)
दोहा में 'अरब-इस्लामिक आपात सम्मेलन' के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने भारत को लेकर एक के बाद एक तीखे बयान दिए हैं। कभी सिंधु जल संधि तो कभी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता, कभी सीजफायर तो कभी परमाणु हथियार हर मुद्दे पर डार ने अपनी राय रखते हुए भारत पर निशाना साधा है,,,