Iran-Israel-America Ceasefire: Trump का फॉर्मूला तो फेल हो गया...Modi की मानेंगे खमेनेई और नेतन्याहू
एबीपी लाइव | 26 Jun 2025 01:43 PM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी महत्वकांक्षाओं के चलते अब पूरी दुनिया के सामने...अपना मज़ाक बनवा लिया है। ट्रंप को अपने अमेरिका के राष्ट्रपति होने का बड़ा गुरुर हैं... ट्रम्प को लगता है की दुनिया उनका लोहा मानती है... अमेरिका सुपर पावर है और उससे सब डरते हैं... और इसी ग़लतफहमी के जाल में ट्रम्प ऐसा फंसे हैं की बाहर झांख ही नहीं पा रहे हैं...ट्रंप को शांति दूत बनना है, तो वहीं दो देशों की लड़ाई में भी कूदना है। दुनियाभर में वो सीजफायर कराते फिर रहे हैं, लेकिन अपनी ही लगाई हुई आग को बुझाने में वो पूरी तरह फेल हैं। वो कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं