IND vs Pak Asia Cup 2025: PCB के प्रमुख Mohsin Naqvi एशिया कप फाइनल में बवाल होना तय!
भारत-पाकिस्तान के बीच पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था....देशभर में इस जीत को पहलगाम हमले के जवाब के तौर पर देखा गया.. वहीं अब सबकी निगाहें आज शाम खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल पर हैं... जहां भारत की जीत की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.... इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी दुबई पहुंच चुके हैं... अब सवाल उठ रहा है.... क्या उनकी मौजूदगी से कोई नया विवाद खड़ा हो सकता है... या माहौल पर इसका कोई असर पड़ेगा? नमस्कार मैं SHRUTIKA VISHWAKARMA और आप देख रहे है ABP LIVE... भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज शाम खेला जाएगा... मैच से पहले ही इस मुकाबले को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है...जहां ACC के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी फाइनल मुकाबले में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं... वही उनकी मौजूदगी खास तौर पर चर्चा क विषय बनी हुई है...ऐसा माना जा रहा है कि नकवी पोस्ट-मैच presentation की निगरानी करेंगे और WINNING TEAM को TROPHY भी वही देंगे... दुबई INTERNATIONAL STADIUM में उनकी मौजूदगी भारतीय टीम का ध्यान खींचने वाली होगी....
























