Gorakhpur PAC Camp News: ऑल इज वेल तो फिर ऐक्शन क्यों PAC कैंप का असल सच क्या है?
सृष्टि गोयल | 24 Jul 2025 11:13 PM (IST)
ये रोती-बिलखती लड़कियां अगर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेंती तो इनके जिम्मे पूरे प्रदेश की सुरक्षा होती. क्योंकि ये लड़कियां कोई आम लड़कियां नहीं हैं. ये हैं उत्तर प्रदेश पुलिस के पीएसी की महिला रिक्रूट, जो गोरखपुर में पीएसी 26वीं वाहिनी के कैंप में ट्रेनिंग कर रही हैं. लेकिन जब दर्द हद से भी गुजरने लगा तो उसने आंसुओं की शक्ल ले ली और फिर सामने आए इन लड़कियों के वो वीडियो जिसने यूपी की सियासत को सिर के बल खड़े कर दिया.