Dr Umar का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कर रहा है जिहादी मानसिकता का समर्थन | ABPLIVE
एबीपी लाइव | 18 Nov 2025 06:44 PM (IST)
नमस्कार मेरा नाम है श्वेता शर्मा और देखिए कैसी मानसिकता हो जाती है सुसाइड बॉम्बर्स की... कैसी बातें ये लोग करते हैं... और कैसे शब्दों में उलझे हुए नजर आते हैं...
सबसे पहले आप ABPLIVE का एक्सक्लूसिव वीडियो देखें... और फिर मैं आपको सिलसिलेवार तरीके से बताता हूं कि उमर कह क्या रहा है...
डॉ. उमर नबी बहुत ही आराम से कुर्सी पर झूलते हुए ये वीडियो शूट कर रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे हॉस्टल रूम में या जो रूम उन्हें अलॉट होगा../ वहां ये वीडियो शूट किया गया है।
सबसे पहले उमर कहता है बहुत गलत समझी जाने वाली अवधारणाओं में से एक अवधारणा है... जिसे सुसाइड बॉम्बिंग का नाम दिया गया है... यानी सुसाइड बॉम्बिंग के कॉन्सेप्ट को लेकर बहुत सी गलतफहमियां हैं... यानी इसे सही तरीके से समझा नहीं जाता...