DNA रिपोर्ट ने खोले बड़े राज़, पटना में हड़कंप, पिता ने कर दी बड़ी मांग |ABPLIVE
शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत ने पूरे बिहार में हड़कंप मचा दिया है,,इस मामले में अब तक कई सनसनीखेज सबूत सामने आए हैं और जांच की गहराई लगातार बढ़ती जा रही है विशेष जांच दल, SIT ने इस मामले में करीब 15 संदिग्धों की लिस्ट तैयार की है,, इन सभी संदिग्धों के DNA सैंपल लिए जाने हैं,,इस लिस्ट में हॉस्टल भवन के मालिक मनीष रंजन का नाम भी शामिल है, जिनके इर्द-गिर्द मामले की जांच और तेज हो गई है,,वहीं, तीन संदिग्धों को पहले ही हिरासत में लिया गया है,,इनमें से दो छात्रा के करीबी बताए जा रहे हैं और एक पटना का निवासी है,, उनके भी DNA सैंपल लिए जा चुके हैं परिजनों और जनता का सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पटना पुलिस शुरुआत से ही किसी खास व्यक्ति या बड़े नेटवर्क को बचाने की कोशिश कर रही थी। इस बीच, मृतक छात्रा के पिता ने बिहार के डीजीपी को एक भावुक और लिखित पत्र सौंपा है,, इस पत्र में उन्होंने जांच में खामियों का जिक्र करते हुए 8 ठोस बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच की मांग की है,, पिता का कहना है कि अगर शुरुआत में सही जांच होती, तो सच्चाई पहले सामने आ जाती परिजनों का साफ आरोप है कि शुरुआती जांच में मौत को आत्महत्या बताकर, सबूत देर से सील किए गए,,शुरुआती जांच में ही यौन हिंसा को नजरअंदाज किया गया और यही वजह है कि पटना पुलिस की Work style कटघरे में खड़ी है