Dharmendra Death: कुछ ऐसे थे Dharmendra पाजी, भावुक कहानी! |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 25 Nov 2025 05:22 PM (IST)
बॉलीवुड की चमकती दुनिया में कई सितारे आए… कई गए। पर कुछ ऐसे होते हैं, जो सिर्फ़ पर्दे पर नहीं चमकते—दिलों में बस जाते हैं। आज की कहानी ऐसे ही एक सितारे की है… धर्मेंद्र जी। इंसान ऐसे कि फ़िल्म जगत में जिसे देखा, वही उनका मुरीद बन गया एक मुस्कान से जो जीत ले गया जमाना, अपने दिलेर किरदारों से जो सबको बना गया दीवाना. ऐसी है हिंदी सिनेमा के रियल ही-मैन धर्मेन्द्र की शख्सियत हीरो बनने बंबई आए एक स्कूल टीचर के बेटे के लिए आसान नहीं था ये सबकुछ