Delhi Pollution: Delhi की हवा जहरीली, लोगों की सेहत खतरे में |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 27 Dec 2025 07:01 PM (IST)
दिल्ली में इस वक्त ऐसा संकट चल रहा है जहां सिर्फ हवा ही नहीं बल्कि पानी और लोगों की सेहत को भी गंभीर खतरे में डाल रहा है,,राजधानी की हवा इन दिनों बेहद जहरीली हो गई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स कई इलाकों में गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खांसी जैसी परेशानियाँ हो रही हैं। ये स्थिति खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से सांस की बीमारी वाले लोगों के लिए और भी खतरनाक साबित हो रही है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ये प्रदूषण सिर्फ बाहरी स्रोतों से नहीं बल्कि शहर में बढ़ती गाड़ियों, औद्योगिक गतिविधियों, धूल और बाकी स्थानीय कारकों की वजह से भी हो रहा है।