Attari Border: Pakistani Wife होने की नहीं दी थी जानकारी, CRPF जवान नौकरी से बर्खास्त, सच आया सामने!
आयुष कुमार | 05 May 2025 01:45 PM (IST)
CRPF जवान को मिली प्यार की सजा? CRPF जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तान की रहने वाली अपनी मामू की बेटी मीनल खान से शादी की, वो भी नियमों और विभागीय अनुमति के साथ. लेकिन फिर भी उन्हें उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. इस वीडियो में जानिए मुनीर अहमद की पूरी कहानी, उनके दस्तावेज़, वीजा प्रक्रिया, और विभाग को दी गई सूचनाएं — और वो सवाल जो पूरे सिस्टम पर उठ रहे हैं. इस वीडियो में:
- CRPF जवान मुनीर की शादी की असली सच्चाई
- क्या उन्होंने विभाग को सब बताया था?
- क्या पाकिस्तान से रिश्ता देशद्रोह माना जाएगा?
- मुनीर की प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील