Coronavirus तो बस शुरुआत थी?... पिक्चर अभी बाकी है! | ABPLIVE | CORONA VIRUS
एबीपी लाइव | 27 Jun 2025 05:32 PM (IST)
अभी तक कोरोनावायरस के ज़ख्म भरे नहीं हैं... और अब फिर से नई बीमारियों का अंबार... इंसानों का इंतज़ार कर रहा है। नमस्कार, मेरा नाम है श्वेता शर्मा और आज बात बॅट्स से होने वाली और भी ख़तरनाक बीमारियों की। रह-रह कर आ रहे कोरोनावायरस के केस ने एक बार फिर से भारत में खलबली मचा दी थी। फिलहाल एक steep spike नहीं नज़र आ रहा है लेकिन हाल ही के observations ने ज़रूर यकीन दिलवा दिया है कि पिक्चर अभी बाकी है चीन के यूनान प्रांत के एक फलों के बग़ीचे से 20 नए बैट वायरस का पता चला है